चुनाव मैदान में उतरे इन 'माननीयों' पर हैं आपराधिक केस

भोपाल
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार भी दर्जनों ऐसे प्रत्याशी हैं, जिनके ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं. बीजेपी हो या कांग्रेस, दोनों ने कई ऐसे लोगों को अपना प्रत्याशी बनाया है. इनमें मंत्री से लेकर विधायक तक शामिल हैं. इन भावी 'माननीयों' की पोल नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र से खुली.
इस बार बीजेपी-कांग्रेस सहित दूसरे दलों के ऐसे करीब 147 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके ख़िलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें मारपीट, धरना-प्रदर्शन, सरकार के काम में बाधा डालना, जान से मारने की धमकी, आचार संहिता, आईटी एक्ट सहित दूसरी सामान्य धाराओं में केस दर्ज हैं. किसी प्रत्याशी के मामले में चार्जशीट पेश नहीं हुई है, तो कई मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं. ऐसे कम ही उम्मीदवार हैं, जिन पर दर्ज आपराधिक मामलों में कोर्ट ने उन्हें दोषमुक्त किया हो. ऐसे 21 प्रत्याशी हैं, जिन पर हत्या, हत्या के प्रयास, दहेज प्रताड़ना, धोखाधड़ी, रेप, बाल विवाह, भ्रष्टाचार जैसी धाराओं में गंभीर अपराध दर्ज हैं.