चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में महिला मोर्चा के बीच डिजिटल वॉर की तैयारी
भोपाल
एमपी में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस-बीजेपी महिला मोर्चा के बीच डिजिटल वॉर की तैयारी हो रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे को टक्कर देने के लिए दोनों दल महिला मोर्चे की डिजिटल वॉर टीम तैयार कर रही हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आधी आबादी पूरी भूमिका अदा करने को तैयार है तो सियासी पार्टियां भी उन पर डोरे डालने का मौकै नहीं चूक रहीं. फिर बात सड़क की हो या सोशल मीडिया की. सोशल मीडिया पर आधी आबादी पर पूरा हक़ जमाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच सोशल वॉर शुरू हो चुका है. बीजेपी ने तो बाकायदा अपनी डिजिटल वॉर टीम तैयार कर ली है.
बीजेपी महिला मोर्चे की डिजिटल वॉर टीम कुछ इस अंदाज में काम करेगी. हर ज़िले में एक डिजिटल वॉर टीम तैनात की जाएगी. 51 ज़िलों के लिए 51 व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किए जाएंगे. इन ग्रुप में केवल महिलाओं को जोड़ा जाएगा. ग्रुप्स पर महिलाओं के लिए सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार प्रसार होगा.
उधर कांग्रेस की महिला ब्रिगेड भी पोल खोलने के लिए कमर कस चुकी है. कांग्रेस की मानें तो अब मौका हिसाब देने का है प्रचार का नहीं. एक तरफ संबल योजना में महिलाओं के लिए योजनाओं का पिटारा खोलने से लेकर सरकार तमाम योजनाएं चला रही है तो वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध कांग्रेस को सवाल खड़े करने का मौका दे रहे हैं. ऐसे में सवाल ये कि आखिर सोशल मीडिया वॉर में किसकी डिजिटल टीम ज्यादा असरदार साबित होगी.