चैंपियन ट्रॉफी में श्रीजेश को मिला सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का अवार्ड
![](http://wordpress-363015-1129831.cloudwaysapps.com/wp-content/uploads/2018/07/srijesh-1.jpg)
ब्रेडा
भारतीय कप्तान और गोलकीपर पी आर श्रीजेश को चैंपियंस ट्रॉफी के 37वें और अंतिम संस्करण में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर घोषित किया गया है। भारत को रविवार को खेले गये फाइनल में आस्ट्रेलिया से पेनल्टी शूटआउट में 1-3 से हार झेलनी पड़ी थी और उसे लगातार दूसरी बार रजत पदक मिला। शूटआउट में श्रीजेश आस्ट्रेलिया के एरान जालेवस्की और डेनियल बील के प्रयासों को नहीं रोक पाये थे। लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा और फाइनल में निर्धारित समय में उन्होंने विश्व और गत चैंपियन आस्ट्रेलिया को 1-1 की बराबरी पर रोके रखा था। श्रीजेश को टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।