चौथे टेस्ट में वापसी के लिए तैयार हो रहे स्टीव स्मिथ 

चौथे टेस्ट में वापसी के लिए तैयार हो रहे स्टीव स्मिथ 

 नई दिल्ली

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ  उम्मीद कर रहे हैं कि वह चौथे टेस्ट में वापस लौटेंगे। चोटिल होने के बाद उन्होंने पहली बार नेट सेशन में भाग लिया। स्टीव स्मिथ तीसरे टेस्ट के दौरान हेंडिग्ले में नेट पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए थे। एक वेबसाइट के मुताबिक, दूसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर के एक बाउंसर लगने के बाद प्रमुख कोच ग्राम हिक और श्रीधरण श्रीराम की निगरानी में स्मिथ चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था और तीसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स ने शानदार नाबाद 135 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत दिलाई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच 251 रन से जीता था। अब एशेज सीरीज 1-1 से बराबर है। चौथा टेस्ट मैच 4 सितंबर से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। 
 
संभवतः स्टीव स्मिथ डर्बीशर के खिलाफ डर्बी में तीन दिवसीय मैच खेलेंगे। स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं। उन्होंने पहले टेस्ट की दोनों पारिय़ों में 142 और 144 रन की पारी खेली थी। दूसरे टेस्ट में रिटायर हर्ट होने से पहले उन्होंने 80 रन बनाए थे। इसके बाद वह दोबारा खेलने आए और रनों की संख्या को 92 तक पहुंचाया। तीसरे टेस्ट में वह चोट की वजह से नहीं खेल पाए। अब उनकी नेट प्रैक्टिस के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि वह चौथे टेस्ट में टीम के साथ जुड़ जाएंगे।