छत्तीसगढ़ः दसवीं की परीक्षा निरस्त सभी छात्र होंगे पास, 12वीं बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का फैसला

रायपुर
गुरुवार को राज्स सरकार ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है। वहीं इस साल होने वाली 10वीं बोर्ड की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। अब यह परीक्षा नहीं होगी। 10वीं के सभी विद्यार्थियों को उत्तीर्ण कर दिया जाएगा। बता दें कि बीते 9 अप्रैल को ही 10वीं बोर्ड की परीक्षा को टालने का फैसला कर दिया गया था।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि 10वीं की परीक्षाएं नहीं होगी। मंडल की ओर से जारी असाइनमेंट के आधार पर विद्यार्थियों को अंक दिए जाएंगे। यदि किसी छात्र ने असाइनमेंट नहीं किया है या असाइनमेंट में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त नहीं किया है, तो उसे न्यूनतम उत्तीर्ण अंक देकर पास कर दिया जाएगा।
इसके अलावा अगर कोई विद्यार्थी अपने अंकों से असंतुष्ट है तो उसे परीक्षा का एक मौका दिया जाएगा। श्रेणी सुधार के लिये यह परीक्षा कोरोना महामारी के नियंत्रित होने के बाद आयोजित होगी। वहीं गुरुवार को 12वीं बोर्ड की परीक्षा को टालने का फैसला हुआ। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इसकी घोषणा की। इस परीक्षा में 2 लाख 87000 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे।12वीं बोर्ड की परीक्षा को टालने की बात काफी पहले से की जा रही थी। बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,519 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं 16,188 मरीज ठीक होकर घर लौट गए। कुछ जिलों में संक्रमण की रफ्तार भी कम होती दिख रही है। बता दें कि 20 अप्रैल को 15,625 नए मरीज मिले थे जबकि 15,830 लोग ठीक हुए थे।