जनसुनवाई में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने सुनी आवेदकों की समस्याएं
अलिराजपुर
मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनसुनवाई में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने विभिन्न समस्याओं, शिकायतों के संबंध में आवेदन लेकर उपस्थित हुए आवेदकों की समस्याएं सुनी। कई समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। जन सुनवाई में आधार कार्ड सेन्टरों पर आधार कार्ड बनवाने एवं सुधार संबंधित ग्रामीणों की भीड उमडने संबंधित आवेदन पर उन्होंने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री विनोद कुमार कोरी को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में आधार कार्ड को लेकर किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश देने से मना नहीं किया जाए।
आधार कार्ड बनाने वाले समस्त सेंन्टर संचालकों की बैठक आयोजित करने के निर्देश लोक सेवा केन्द्र जिला प्रबंधक को दिए। जन सुनवाई में जोबट में भूमि संबंधित प्रकरण के निराकरण संबंधित आवेदन पर सुनवाई करते हुए उन्होंने तत्काल निराकरण के निर्देश नगर परिषद जोबट सीएमओ को दिए। नगर पालिका सीएमओ अलीराजपुर को नगर में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुचारू करने तथा वीआईपी रोड पर स्ट्रीट लाइट कनेक्शन तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। कृषि विभाग कर्मचारी के पेंशन एवं भुगतान संबंधित प्रकरण पर तत्काल निराकरण करने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिए। जन सुनवाई में विभिन्न समस्याओं मांगों, परेशानियों संबंधित 35 आवेदन प्राप्त हुए।
इनमें भूमि पर कब्जें, विकलांग प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, स्वरोजगार स्थापित करने हेतु ऋण आदि के आवेदन प्राप्त हुए। जन सुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्री एमएल त्यागी, अपर कलेक्टर श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, डीएफओ श्री गोपाल कछावा, अलीराजपुर एसडीएम श्री केसी ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।