जनसुनवाई में घुसे भाजपा कार्यकर्ता, बिजली के दाम बढ़ाने के खिलाफ किया प्रदर्शन

जनसुनवाई में घुसे भाजपा कार्यकर्ता, बिजली के दाम बढ़ाने के खिलाफ किया प्रदर्शन

जबलपुर
जबलपुर में आयोजित राज्य विद्युत नियामक आयोग की जनसुनवाई में जमकर हंगामा हुआ। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ाने के मुद्दे पर जबलपुर के तरंग ऑडिटोरियम में हो रही इस जनसुनवाई में घुस गए। ऑडिटोरियम में अचानक घुसे भाजपा कार्यकर्ता आगे बढ़ते हुए नियामक आयोग की बैंच के सामने पहुंच गए। जहां उन्होने जमकर हंगामा मचाया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां बिजली के दाम बढ़ाने की मांग वाली, बिजली कंपनियों की टैरिफ याचिका की प्रतियां फाड़ दीं और उसके पुर्जे हवा में उड़ाते हुए जमकर नारेबाज़ी की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने विद्युत नियामक आयोग की तुलना ब्रिटिश शासनकाल के साईमन कमीशन से कर दी और उस पर सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाकर साईमन गो बैक के नारे लगाने शुरु कर दिए। हंगामा बढ़ने पर पुलिस सामने आई जो भाजपा कार्यकर्ताओं को ऑडिटोरियम से बाहर ले गई। हंगामा करने वाले भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि आयोग और बिजली कंपनियां सरकारी इशारे पर काम कर रही हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में बिजली के दाम सिर्फ डेढ़ फीसदी बढ़ाने की मांग की गई थी लेकिन चुनाव बाद 12 फीसदी दाम बढ़ाने पर जनसुनवाई की जा रही है। भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ते हैं तो वो और भी उग्र आंदोलन करेंगे।