जियोफोन 2 खरीदने का शानदार मौका, फ्लैश सेल आज

जियोफोन 2 खरीदने का शानदार मौका, फ्लैश सेल आज

अगर आप अब तक रिलायंस जियोफोन 2 नहीं ले पाएं और इसे खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। रिलायंस जियोफोन 2 की एक और फ्लैश सेल शुरू हो रही है। JioPhone 2 की फ्लैश सेल 3 दिसंबर (गुरुवार) को दोपहर 12 बजे से कंपनी की वेबसाइट (Jio.com) पर शुरू होगी। वेबसाइट से आप आसानी से इस फोन की बुकिंग कर सकते हैं। JioPhone 2 पिछले साल कंपनी की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में लॉन्च हुआ था। इससे पहले, कंपनी ने जुलाई 2017 में जियो फोन लॉन्च किया था।


JioPhone 2 की कीमत और ऑफर
JioPhone 2 की कीमत 2,999 रुपये है। फोन खरीदने वालों को 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये के रिचार्ज पर फ्री वॉइस कॉल्स के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इन सभी प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। 49 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को हर दिन 50SMS के साथ 1GB डेटा मिलेगा। वहीं, 99 रुपये के प्लान में 300SMS के साथ 14GB डेटा मिलेगा। जबकि 153 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर को अनलिमिटेड SMS के साथ 42GB डेटा मिलेगा। इन प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग भी मिलेगी।

कुछ ऐसे हैं JioPhone2 के फीचर
JioPhone2 में 2.4 इंच का QWGA डिस्प्ले है और यह ड्यूल नैनो SIM सपॉर्ट ऑफर कररता है। फीचर फोन में 2,000 mAh की बैटरी है। फोन में 512MB की रैम और 4GB का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 24 भाषाओं को सपॉर्ट करता है। इसमें वॉइस कमांड और डेडिकेटेड वॉइस असिस्टेंट बटन दिया गया है। यह फोन KaiOS पर चलता है। इस फोन में WhatsApp, Facebook और Google Maps चलता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और VGA फ्रंट कैमरा दिया गया है। अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो रिलायंस जियोफोन 2 में FM, ब्लूटूथ, Wi-Fi और GPS सपॉर्ट है।