कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के पकड़े अवैध शराब को सही बताने पर आबकारी अधिकारी को मिला ये दंड

कोरबा
कोरबा के आबकारी विभाग में पदस्थ उप निरीक्षक सोनल अग्रवाल को निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से रायपुर मुख्यालय अटैच कर दिया गया है. साथ ही नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है. जानकारी के मुताबिक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कोरबा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा दिए गए रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई किया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की इस कार्यवाही से आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि शनिवार देर शाम कटघोरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शराब से भरी एक ट्रक पकड़ी थी. कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जय सिंह ने आरोप लगाया कि शराब विधानसभा चुनाव में बाटने के लिए ले जाई जा रही थी. मामले की सूचना पर मौके पर पहुचीं आबकारी उप निरीक्षक सोनल अग्रवाल ने शराब की खेप को सही बताते हुए क्लीन चिट दे दी थी. जिसके बाद कोरबा विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी जय सिंह कटघोरा थाना पहुंच गए और मामले की उच्च अधिकारियों से जांच कराने की बात पर अड़ गए.
इसके बाद मामले की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रेक्षक, एसपी से की गई. उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत के बाद जिला आबकारी अधिकारी मंजू कसेर ने खुद कटघोरा थाने पहुंच कर शराब की जांच की. मामले में पाया गया कि शराब की खेप अवैध थी और देशी शराब की कई बोतलों में लेबल ही नहीं लगा था. इसके बाद जिला आबकारी अधिकारी मंजू कसेर ने ट्रक चालक पर कार्रवाई का निर्देश दिया है साथ ही मामले की जांच कर सभी दोषियों को पकड़ने की बात कही.