जिले में प्रवेशकर के नाम पर नगर पंचायत द्धारा वाहन चालकों से अवैध वसूली
डिंडौरी
डिंडौरी जिले में प्रवेश कर के नाम पर नगर पंचायत द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है.दरअसल नगर पंचायत ने प्रवेश कर वसूलने के लिए ठेका दिया हुआ है.आरोप है कि ठेकेदार के गुर्गे नियमों को ताक में रखकर बाईपास से गुजरने वाले वाहन चालकों से गुंडागर्दी कर मनमाने तरीके से रुपये वसूलते हैं जबकि नियमों के मुताबिक प्रवेश कर उन वाहनों से लिया जा सकता है जो वाहन व्यावसायिक रूप से नगर के अंदर प्रवेश करते हैं. हैरत की बात तो यह है कि मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में परिवहन विभाग द्वारा टोल टैक्स सहित अन्य कर वसूलने पर रोक लगाई गई है.वहीं डिंडौरी जिला मुख्यालय में प्रशासन के नाक के नीचे नगर पंचायत के गुर्गों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है. दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारी जानकारी नहीं होने की बात कर अपनी जवाबदारियों से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.
महाराष्ट्र से ट्रक लेकर आ रहे चालक ने बताया कि नगर पंचायत के गुर्गों ने बाईपास पर ट्रक रोककर उनसे गुंडागर्दी करते हुए 200 रुपये लेकर फ़र्ज़ी रसीद थमा दिया.इसके अलावा अन्य वाहन चालक भी नगर पंचायत की इस अवैध वसूली से त्रस्त हो चुके हैं.वाहन चालकों की मानें तो अवैध वसूली करने वाले नगर पंचायत के गुर्गे शराब के नशे में धुत्त रहते हैं और रुपये नहीं देने पर मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं.जब मीडिया ने इस मामले को लेकर नगर पंचायत के सीएमओ से बात की तो वो जांच की बात कर गोलमोल जवाब देते नजर आए.