जीतनराम मांझी ने कन्हैया कुमार को महागठबंधन से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया

पटना
हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा के नेता और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के महागठबंधन से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो कन्हैया का महागठबंधन में स्वागत करेंगे. सोमवार को सासाराम के दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों उक्त मामले पर उनकी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से बात हुई थी.

हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि बेगूसराय सीट से तनवीर आलम पहले से प्रत्याशी रह चुके है और वो पिछले चुनाव में काफी कम मतों से पराजित हुए थे. बकौल मांझी, मैं व्यक्तिगत रूप से चाहता हूं कि कन्हैया कुमार बेगूसराय से महागठबंधन के उम्मीदवार हो और इस बारे में माह के अंत तक फैसला ले लिया जाएगा.