जूतों की दुकान में चोरी करती पकड़ी गई महिला चोर, लोगों ने की जमकर पिटाई

मेरठ
प्रदेश में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के थाना लालकुर्ती क्षेत्र के पैंठ एरिया का है। जहां एक जूते की दुकान में महिला चोर को लोगों ने चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। महिला चोर को पकड़ने के बाद लोगों का गुस्सा उस पर फूट पड़ा उसकी सरेआम जमकर पिटाई कर डाली।
जानकारी मुताबिक महिला चोर को पकड़ने के बाद लोग उसे बालों से पकड़कर घसीटते रहे और उसकी पिटाई भी करते रहे। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को लोगों से छुड़ाकर थाने ले आई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।