जे पी नड्डा बने BJP के कार्यकारी अध्यक्ष, भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला
नई दिल्ली
बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। सोमवार को बीजेपी संसदीय बोर्ड की हुई बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नड्डा के नाम का ऐलान हुआ। आपको बता दें कि पिछली सरकार में मंत्री रहे नड्डा के नई सरकार में शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद से ही ऐसा माना जा रहा था कि पार्टी में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि अमित शाह अगले 6 महीने तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे। उनके मार्गदर्शन में जेपी नड्डा कामकाज संभालेंगे।