जेब में पैसे कम मिले तो लुटेरों ने ATM से निकलवाए रुपये

जेब में पैसे कम मिले तो लुटेरों ने ATM से निकलवाए रुपये

 
नोएडा 

नोएडा के रजनीगंधा चौराहे पर एक रेस्तरां कर्मी को कार में लिफ्ट देकर बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूटपाट की। युवक के पास मोटी रकम न मिलने पर उसे एटीएम बूथ पर ले गए और उसके डेबिट कार्ड के जरिये 20 हजार रुपये निकाल लिए। एटीएम बूथ से कुछ दूरी पर पीसीआर खड़ी थी, लेकिन पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी। पीड़ित ने सेक्टर-20 थाना में केस दर्ज कराया है। 

पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से आगरा के सार्थक राठौर सेक्टर-12 में रहते हैं। वह सेक्टर-3 स्थित चौपाल रेस्तरां में नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया है कि वह किसी काम से मंगलवार को गुड़गांव गए थे। रात करीब 11 बजे वह मेट्रो से सेक्टर-16 पहुंचे। घर जाने के लिए रजनीगंधा चौक पर वाहन का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एक सिल्वर रंग की ऑल्टो कार वहां रुकी। कार में ड्राइवर समेत 3 लोग पहले से ही बैठे हुए थे। आरोप है कि बदमाशों ने कहा कि वे सेक्टर-12 छोड़ दें, वह कार में पीछे की सीट पर बैठ गए। 

आरोप है कि कुछ दूर चलने के बाद पीछे बैठे 2 बदमाशों ने तमंचा निकाल लिया और उनसे लूटपाट करने लगे। उनके पर्स में केवल 500 रुपये मिलने पर बदमाश उन्हें सेक्टर-18 में एक एटीएम बूथ पर लेकर पहुंचे। वहां डरा धमकाकर उनसे डेबिट कार्ड का पिन पूछ लिया और 20 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद बदमाश ने रास्ते में उसकी टी-शर्ट भी उतरवा ली और वापस रजनीगंधा चौक पर छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित को उतारने के बाद बदमाशों ने कार को तेज रफ्तार में भगा लिया, जिससे वह गाड़ी का नंबर नहीं देख पाए। 

एसएचओ राजवीर सिंह चौहान ने बताया है कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।