टप्पू सेना के साथ यूं दिख रही है 'नई सोनू'

छोटे परदे लंबे समय तक चलने वाले सीरियल्स में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जल्दी ही मास्टर भिड़े की बेटी सोनू की वापसी होने वाली है। करीब 6 महीने बाद सोनू वापसी करेगी। इस बार सोनू के रोल में पलक सिधवानी दिखेंगी। हम आपके लिए सोनू की एक खास तस्वीर लेकर आए हैं। इसमें सोनू टप्पू सेना के साथ मस्ती करती दिख रही है।
ऐक्ट्रेस पलक सोनू की भूमिका पाकर बेहद खुश हैं। उन्होंने लिखा है कि 'मैं दुनिया के सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले टीवी धारावाहिक का हिस्सा बनकर खुश हूं। मैं नीला टेलिफिल्मस, विशेषकर असित सर की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और इस रोल के लिए चुना। इस शो को मैंने बड़े होते हुए देखा है। इस शो ने मुझे सालों हंसाया है। अब मैं भी लोगों को हंसाने में योगदान देने जा रही हूं, इस भावना को मैं शब्दों में पिरो नहीं सकती। गोकुलधाम सोसाइटी के अन्य लोगों की तरह टप्पू सेना के साथ सोनू चरित्र को बेहतर करने की मेरी हर संभव कोशिश होगी।'
सोनू के चरित्र के लिए पलक सिधवानी को का चयन काफी सावधानी से किया गया। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती गई।
गौरतलब है कि इस शो ने हाल ही में 11 साल पूरे किए हैं। पिछले 20 अगस्त को को इस शो के 2800 एपिसोड पूरे हो गए हैं।