टी-20 में वानिंदु हसरंगा ने तोड़ी भारतीय बल्लेबाजी की कमर, बने मैन ऑफ द सीरीज

टी-20 में वानिंदु हसरंगा ने तोड़ी भारतीय बल्लेबाजी की कमर, बने मैन ऑफ द सीरीज

 नई दिल्ली 
गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने टी-20 सीरीज के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने टी-20 सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम किया। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पहली बार टी-20 सीरीज जीती है और टीम की इस ऐतिहासिक जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा वानिंदु हसरंगा का, जिन्होंने अपने चार ओवर में महज 9 रन देकर तीसरे टी-20 में 4 विकेट झटके। हसरंगा ने पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया और 3 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए। उनके इस दमदार प्रदर्शन के लिए हसरंगा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। 
 
टीम इंडिया के बल्लेबाज हसरंगा को पूरे दौरे पर ठीक से पढ़ने में नाकाम रहे और उनके सामने बिलकुल भी सहज नजर नहीं आए। अपने जन्मदिन के मौके पर हसरंगा ने भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। श्रीलंकाई गेंदबाज ने तीसरे टी-20 में संजू सैमसन को अपना पहला शिकार बनाया। सैमसन को उन्होंने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ भी इस स्पिन गेंदबाज की घूमती गेंदों को समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे और 14 रनों के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू होकर चलते बने। हसरंगा ने भारतीय पारी को संभालने में जुटे भुवनेश्वर कुमार (16) के रूप में मैच में अपना तीसरा विकेट हासिल किया। हसरंगा ने वरुण चक्रवर्ती को अपने आखिरी ओवर में पवेलियन भेजा। हसरंगा को टी-20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।