टीम इंडिया से खुलकर खेलने की उम्मीद: विराट

मैनचेस्टर 
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड को तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में आठ विकेट से हराने के बाद कहा कि वह अपने खिलाड़ियों से खुलकर खेलने की उम्मीद रखते हैं। भारत ने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के पांच विकेट के बाद लोकेश राहुल (नाबाद 101) की शतकीय पारी के दम पर मंगलवार रात ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया। कैप्टन कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘टीम में तीनों क्षमताएं हैं, और जिस तरह से हम जीत रहे हैं उसे देखना अच्छा लगता है। आमतौर पर मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं लेकिन इस बार मैंने राहुल को तीसरे नंबर पर और मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरा। इससे राहुल को पावरप्ले में खुलकर खेलने की आजादी मिली। हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी निडर होकर खेले, जैसा इस मैच में राहुल और कुलदीप खेले।’ 

विराट ने कहा, 'हम नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे, इस वजह से लोकेश राहुल नंबर-3 पर आए और मैं नंबर-4 पर खेलने उतरा। हालांकि हमारे लाइनअप में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ। मैं एक नंबर नीचे आया और नंबर-4 पर खेलने उतरा। इससे मुझे मिडिल ऑर्डर में खुलकर खेलने और उसे अच्छे से संभालने की आजादी मिली।' कैप्टन कोहली ने अपनी टीम की जीत पर कहा, 'ये कमाल कुलदीप के एक ओवर का रहा। वह कलाई के स्पिनर हैं और हर मैदान पर प्रभावी प्रदर्शन करते हैं। जब आपके पास वैरिएशंस होते हैं तो आप बेहतर करते हैं। उनकी 'रॉन्गअन' किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होती है। मुझे उम्मीद है कि वह अपनी प्रतिभा को और निखारेंगे और बल्लेबाजों को मुश्किल में डालते रहेंगे।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आज हम भाग्यशाली रहे कि इंग्लैंड 30-40 रन कम बना सका। उसके बाद तो सब कुछ हमारे पक्ष में रहा। लोकेश राहुल की कमाल की पारी। वह शानदार फॉर्म में हैं और उनके शॉट भी बेहतरीन होते हैं। हम चाहते हैं कि ऐसे खिलाड़ी हमारी बैटिंग लाइनअप को मजबूत करें ताकि दूसरे खिलाड़ियों के लिए आसानी रहे।'