तहसीलदार के होटल में चल रहा था अनैतिक काम, पुलिस ने दी दबिश

तहसीलदार के होटल में चल रहा था अनैतिक काम, पुलिस ने दी दबिश

जबलपुर
मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक घटना सामने आई है। जहां अनैतिक गतिविधि होने की सूचना पर न्यायधानी के अग्रवाल कॉलोनी में सुकून होटल पर कोतवाली थाना पुलिस ने सीएसपी के नेतृत्व में अचानक दबिश दे दी। पड़ताल के दौरान जब होटल के रजिस्टर को खंगाला गया तो कई जोड़ों के आईडी प्रूफ नहीं मिले। करीब घंटे भर चली इस छापेमार कार्रवाई में होटल के मैनेजर सहित बिना आईडी के होटल में आए युवक-युवतियों पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में खास बात यह रही कि होटल में डिंडौरी में पदस्थ तहसीलदार विवेक त्रिपाठी भी मिले। जानकारी यह भी मिली है कि जिस होटल में अनैतिक काम चल रहे थे यह होटल तहसीलदार विवेक त्रिपाठी का ही है। आपको बता दें कि ये वही तहसीलदार हैं बहुतं दिनों से लापता थे और  जिनको ढूंढ़ने के लिए कुछ महीने पहले डिंडौरी कलेक्टर ने जबलपुर कलेक्टर को चिठ्ठी लिखी थी। बाद मे मीडिया के सामने आकर तहसीलदार ने स्वास्थ्य कारणो का हवाला दिया था। आखिर छापे के समय तहसीलदार  होटल कैसे पहुँच गए एवं क्या तहसीलदार नौकरी छोड़कर वो यहां होटल का संचालन करने लगे हैं यह तो जांच का विषय है।