तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर के लिए ऋचा ने कही ये बात

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर के लिए ऋचा ने कही ये बात

मुंबई
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर जैसी अभिनेत्रियों को अपनी उम्र से बड़ी औरत के किरदार को निभाते देख काफी अच्छा लगता है।

जब ऋचा महज 24 साल की थीं तो उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ सीरीज के दोनों भागों में एक मां और दादी के किरदार को निभाया था जिसने हिंदी फिल्म में उनकी सफलता को चिन्ह्ति किया।

ऋचा ने बताया, ‘‘मुझे इस बात की खुशी है कि आजकल की अभिनेत्रियां अधिक विविध और चुनौतीपूर्ण किरदारों को करने में सक्षम हैं। तापसी और भूमि जैसी अभिनेत्रियों का पर्दे पर किसी बड़ी उम्र की महिला के किरदार को निभाना वाकई में उल्लेखनीय है।’’

अगर काम की बात करें तो ऋचा आजकल ‘पंगा’, ‘सेक्शन 375’ जैसी फिल्मों के साथ ही साथ वेब सीरीज ‘इन्साइड ऐज 3’ में काम कर रहीं हैं।