तीन पसलियां टूटने के बाद भी शूटिंग कर रहे हैं पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी बॉलिवुड के एक ऐसे ऐक्टर हैं जिन्होंने खामोशी से मेहनत की और अपनी सफलता से शोर मचा दिया। वह एक ऐसे स्टार हैं जिनकी ऐक्टिंग के अलावा विनम्रता का भी हर कोई कायल है। काम के लिए उनकी लगन का अब एक और उदाहरण सामने आया है जिसके लिए पंकज त्रिपाठी की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।
बता दें कि पकंज लंदन में रणवीर सिंह स्टारर '83' की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग से ब्रेक लेकर वह स्कॉटलैंड में छुट्टियां मनाने जा रहे थे लेकिन इससे पहले वह एक बाइक ऐक्सिडेंट का शिकार हो गए। इसमें उन्हें कुछ खरोंचें आईं और उन्होंने उसकी दवा करा ली। बाद में दर्द बढ़ने पर उन्होंने जांच कराई तो पता चला कि उनकी तीन पसलियां टूट गई हैं।
पसलियां टूटी होने के बाद भी वह शूटिंग डेट पर सेट पर पहुंच गए और शूटिंग जारी रखी। पंकज त्रिपाठी का कहना है कि वह अपना ध्यान रख रहे हैं। वह वजन उठाने ये या फिर तेज मूवमेंट से बच रहे हैं। सेट पर क्रू भी उनका ध्यान रख रहा है और उन्हें कोई ऐसे सीन नहीं दिए जा रहे हैं जिसमें उन्हें तकलीफ हो। रणवीर सिंह भी उनका हमेशा उनका हौसला बढ़ाते हैं। सेट पर एक फिजियोथेरपिस्ट भी है जो उनकी मदद करता है।
इस बात के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ होने लगी। बता दें एक तरफ '83' की टीम वहां फिल्म की शूटिंग कर रही है, वहीं भारतीय क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड में वर्ल्ड कप खेल रही है।