तीसरे चरण के लिए एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह की तीन जनसभाएं आज
रायपुर
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 अप्रैल को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। यहां शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव के लिए राजपुर, विश्रामपुर और कुरां में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
11 बजे पहुंचेंगे अंबिकापुर
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विशेष विमान से सुबह 11.30 बजे दरिमा एयरस्ट्रीप अंबिकापुर पहुंचेंगे। जहां राजपुर पहुंचकर दोपहर 12.15 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। वे दोपहर 1.40 को विश्रामपुर जिला सूरजपुर में और शाम 4.30 बजे रायपुर के ग्राम कुरां में आमसभा के बाद 6.10 बजे नियमित विमान से भोपाल रवाना होंगे।
23 को होगा तीसरे चरण का मतदान
छत्तीसगढ़ में 23 अप्रैल को रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सरगुजा और दुर्ग लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण का मतदान आयोजित होगा। गौरतलग है कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान बस्तर लोकसभा सीट के लिए 11 अप्रैल को चुनाव आयोजित हुआ था और महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव सीटों के लिए चुनाव का आयोजन 18 अप्रैल को हुआ था।

bhavtarini.com@gmail.com 
