तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 130 और निफ्टी 30 अंक उछला

तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 130 और निफ्टी 30 अंक उछला

मुंबई 
मौजूदा कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स 130.77 अंकों की बढ़त के साथ 35,980.93 और निफ्टी 30.35 अंक चढ़कर 10,802.15 अंक पर बंद हुआ।  

इससे पहले सुबह बाजार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 114.46 अंक (0.32%) की तेजी के साथ 35,964.62 पर जबकि निफ्टी 14.45 अंक (0.13%) चढ़कर 10,786.25 पर खुला । 

सोमवार को बाजार में मामूली बढ़त दिखाई दी। शुक्रवार को ऑटोमोबाइल सेक्टर के शानदार प्रदर्शन से शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 181.39 अंक (0.51%) चढ़कर 35,695.10 पर और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज 55.10 अंक (0.52%) उछलकर 10,727.35 पर बंद हुआ था।।