तेलंगाना राज्य के पेटापल्ली जिले में ईंट भट्ठे में काम करने गए 8 बंधक मजदूरों को मुक्त कराकर वापस लाया गया   

तेलंगाना राज्य के पेटापल्ली जिले में ईंट भट्ठे में काम करने गए 8 बंधक मजदूरों को मुक्त कराकर वापस लाया गया   

महासमुंद 
कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के समक्ष बलौदाबाजार जिले के विकासखंड के ग्राम चांदन निवासी श्रीमती पुनी बाई ने अपनी बेटी एवं दामाद सहित 8 लोगों के बंधक बनाये जाने की जानकारी दी। कलेक्टर को पुनी बाई ने बताया कि तेलंगाना राज्य के पेटापल्ली जिले के गौरवीपेट र्के इंटभट्ठा मालिक श्री रवि मार्का वीएमआर द्वारा सरायपाली विकासखंड के ग्राम हरिबनपुर (कोटद्वारी) निवासी श्री तरूणी, हेमा, राधिका, शशिभूषण, पंकजनी, सोहन, सुष्टिता एवं सपना को बंधक बना लिया गया है। 

इस मामले को कलेक्टर श्री जैन ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल सरायपाली के नायब तहसीलदार श्री राममूर्ति दिवान, श्रम निरीक्षक श्री महेन्द्र पाल, उपनिरीक्षक श्री योगेन्द्र सोनी, आरक्षक श्री टीकाराम साहू और पवन दास मानिकपुरी का पांच सदस्यीय टीम गठित कर उन्हें तेलंगाना राज्य के जिला पेटापल्ली रवाना किया गया। वहां के जिला प्रशासन के विशेष सहयोग र्से इंटभट्ठा मालिक पर कार्रवाई करते हुए उन्हें मुक्त कराकर वापस 15 फरवरी 2019 को सरायपाली लाया गया, उसके उपरांत उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया।