थानों में पेंडिंग मामलों का शीघ्र करें निराकरण: डीआईजी धर्मेन्द्र चौधरी

थानों में पेंडिंग मामलों का शीघ्र करें निराकरण: डीआईजी धर्मेन्द्र चौधरी

भोपाल 
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शहर के डीआईजी धर्मेन्द्र चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि थानों में पेंडिंग मामलों का शीघ्र निराकरण किया जाए। चौधरी ने यह बात आज यहां आयोजित एक बैठक में कही। उन्होंने सभी एएसपी, सीएसपी व एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पुराने व गंभीर मामलों में फरार आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के आतदन अपराधी के बारे में जानकारी रखें एवं इनकी गतिविधियों पर नजर रखें, साथ ही रात्रि गस्त बढ़ाए।