दिल्ली HC को मिलेगी नई बिल्डिंग, कानून मंत्री आज करेंगे उद्घाटन
नई दिल्ली
पिछले काफी वक्त से जजों की कमी से जूझ रहा दिल्ली हाईकोर्ट अब इंफ्रास्ट्रक्चर में अपने आप को मजबूत करने जा रहा है. आज दिल्ली हाईकोर्ट के एक और ब्लॉक का उद्घाटन होने जा रहा है जिससे दिल्ली हाईकोर्ट में अब 50 जजों के बैठने की व्यवस्था हो जाएगी. अभी तक दिल्ली हाईकोर्ट में सिर्फ 35 कोर्ट चल रही हैं. इस ब्लॉक के खुलने से 15 और नई कोर्ट शुरू होने के लिए रास्ता खुल जाएगा.
दिल्ली हाईकोर्ट के इस नए ब्लॉक का उद्घाटन कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की मौजूदगी में होगा.
इस ब्लॉक का उद्घाटन कार्यक्रम विज्ञान भवन में 4:30 बजे शुरू होगा. उद्घाटन के वक्त दिल्ली हाईकोर्ट की एक्टिंग चीफ जस्टिस गीता मित्तल भी मौजूद रहेंगी.
इस ब्लॉक को बनाने में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल तो किया ही गया है साथ ही लुटियन जोन में बनी ये इमारत ग्रीन बिल्डिंग की श्रेणी में भी आती है. जजों के साथ-साथ 9 रजिस्ट्रार के बैठने की व्यवस्था भी ब्लॉक में की गई है. जजों के साथ-साथ इस ब्लॉक में वकीलों के लिए भी एक ख़ास लाइब्रेरी तैयार की गई है. हाईकोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन का दावा है अत्याधिक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस देश की यह बेहतरीन कोर्ट है.
चार मंजिला इमारत दिल्ली हाईकोर्ट की मेन बिल्डिंग के साथ ही बनाई गई है. इस इमारत के बनने के बाद अब नए जजों को अप्वाइंट करके दिल्ली हाईकोर्ट में लगातार बढ़ रहे केस की संख्या को घटाना आसान होगा.
अभी तक दिल्ली हाईकोर्ट में करीब 71000 मामले लंबित हैं. लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट में पिछले काफी वक्त से इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के चलते जजों की नई नियुक्ति भी नहीं हो पा रही थी इस नए ब्लॉक के बनने से नए जजों की नियुक्ति का रास्ता भी साफ हो जाएगा.