दिल्ली मेट्रो में कोई समस्या हो तो पुलिस को करें वॉट्सऐप

 नई दिल्ली 
मेट्रो में सफर करते हुए अगर आपको कोई समस्या होती है, आपकी कोई जेब काट लेता है या फिर किसी महिला यात्री के साथ कोई छेड़छाड़ या कोई उनका पीछा करता है तो मेट्रो यात्री बेझिझक इसकी शिकायत दिल्ली मेट्रो पुलिस के वॉट्सऐप नंबर पर कर सकते हैं। मेट्रो पुलिस ने इसके लिए वॉट्सऐप नंबर- 9315569354 जारी किया गया है।  
 

जहां आप न केवल अपने साथ हुए किसी तरह के क्राइम को रिपोर्ट कर सकते हैं, बल्कि मेट्रो पुलिस को कोई सुझाव भी दे सकते हैं। खासतौर से महिला यात्री। मसलन, कहीं डॉर्क स्पॉट हों तो उनकी फोटो खींचकर भेज सकते हैं, किसी स्टेशन पर सिक्यॉरिटी कम हो तो बता सकते हैं या फिर मेट्रो में सफर करते हुए कोई समस्या होती है तो उसका निवारण क्या हो। इस तरह की कोई भी सलाह दे सकते हैं। 

 
दिल्ली मेट्रो पुलिस के डीसीपी दीपक गौरी का कहना है कि 15 अगस्त को देखते हुए अगर किसी यात्री को मेट्रो ट्रेन के अंदर और बाहर स्टेशन परिसर में कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु पड़ी हुई दिखाई देती है या फिर किसी यात्री के ऊपर संदेह होता है तो इसकी जानकारी दे सकते हैं। बता दें कि दिल्ली मेट्रो में हर रोज 25 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं। 

डीसीपी गौरी का कहना है कि फिलहाल वट्सऐप नंबर को जारी करने वाले इस पायलट प्रॉजेक्ट को कश्मीरी गेट और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से शुरू किया गया है। मंगलवार को इन दोनों स्टेशनों पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए पोस्टर भी लगाए गए हैं। जिसमें दिल्ली मेट्रो पुलिस को सूचना देने या मदद मांगने के लिए वॉट्सऐप नंबर के अलावा ट्विटर हैंडल और ई-मेल ऐड्रेस भी दिया गया है। जहां कोई भी यात्री पुलिस से बिना डरे समस्या या सुझाव हमें भेज सकते हैं। 

यात्रियों की जो समस्या पुलिस से संबंधित होंगी, उन्हें पुलिस अपने स्तर पर खुद सुलझाएगी। जबकि जो समस्या सीआईएसएफ या डीएमआरसी से संबंधित होगी, उनके बारे में इन दोनों एजेंसियों से बात करके निवारण कराया जाएगा। हालांकि मंगलवार से शुरू की गई इस सर्विस में अभी तक किसी भी यात्री ने एक भी वॉट्सऐप नहीं किया है। लेकिन पुलिस को उम्मीद है कि जब दिल्ली के तमाम 200 से अधिक मेट्रो स्टेशनों पर इसका प्रचार-प्रसार हो जाएगा, तब मेट्रो यात्रियों को इसका पता लगेगा।