दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना हुआ सस्ता, 35861 रुपये पर पहुंचा 18 कैरेट गोल्ड का भाव

नई दिल्ली
शादी-विवाह के इस सीजन में सोना-चांदी के भाव बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोने का भाव 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से चंद कदम दूर है। चांदी ने आज 1057 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाई है, वहीं आज 24 कैरेट सोना 386 रुपये प्रति 10 ग्राम ऊपर खुला और 336 रुपये चढ़कर 47814 रुपये पर बंद हुआ। जबकि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सस्ता हुआ है।
वैश्विक बाजारों में गिरावट रहने के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 168 रुपये गिरकर 47,450 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इससे पिछले दिन सोने का बंद भाव 47,618 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। हालांकि, इसके विपरीत चांदी में 238 रुपये की बढ़त रही और भाव 69,117 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। इससे पिछले दिन इसका भाव 68,879 रुपये किलो रहा था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने का भाव 1,791 डालर प्रति औंस पर कमजोर बोला गया। वहीं चांदी 26.45 डालर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (उपभोक्ता जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''न्यूयार्क स्थित कमोडिटीज एक्सचेंज कामेक्स में हाजिर भाव बृहस्पतिवार को 1,791 डालर प्रति औस पर नीचे बोले जाने के साथ ही सोने में नरमी का रुख रहा।