दूसरी शादी रचा रहा था पति, अचानक मंडप में आ धमकी पहली पत्नी और फिर...

आजमगढ़
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां पत्नी के रहते पति दूसरी शादी रचा रहा था। जब इसकी खबर पत्नी को हुई तो वह अपने बच्चे के साथ शादी के मंडप में पहुंच गई, जहां उसके पति ने उसे तलाक, तलाक, तलाक बोल दिया।
जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के सहरिया गांव की रहने वाली शबीना की शादी क्षेत्र के फरिहा निवासी नूर आलम के साथ हुई थी। दो वर्ष पूर्व नूर आलम ने शबीना को तलाक दे दिया। तलाक के बाद शबीना ने परवेज शहजाद से शादी कर ली और किराए के मकान में अपने पति और बच्चे के साथ रहने लगी। लगभग 10 दिन पूर्व उसका पति दूसरी शादी कर रहा था। इसकी जानकारी जैसे ही शबीना को हुई वह मंडप में पहुंच गई।
मंडप में पत्नी शबीना को देखते ही परवेज ने तलाक, तलाक, तलाक बोल दिया, जिसके बाद शबीना न्याय पाने के लिए थाने पर पहुंची। पीड़िता का कहना है कि वह कई दिनों से न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है। पुलिस पैसा लेकर उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि महिला ने उन्हें प्रार्थना पत्र दिया है और वह इस पूरे प्रकरण की जांच कराएंगे कि आखिर उसके पति ने उसे तलाक किस आधार पर क्यों दिया है। उसके बाद मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।