दो अधिकारियों के बीच कथित व्हाट्सएप चैट का मामला गर्माया

दो अधिकारियों के बीच कथित व्हाट्सएप चैट का मामला गर्माया

शहडोल
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में दो वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कथित तौर पर सोशल मीडिया व्हाट््सएप के जरिए संवाद के मामले में गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने गहरायी से जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि यहां पदस्थ डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी की ओर से इस मामले में प्राथमिकी पुलिस में दर्ज करायी गयी है। प्राथमिकी में आवेदक (पूजा तिवारी) और कलेक्टर के बीच इस कथित चैट (संवाद) का जिक्र करते हुए कहा गया है कि ये फर्जी है और दोनों अधिकारियों की छवि खराब करने के उद्देश्य से इसे सोशल मीडिया में भी वायरल किया गया है। 

सूत्रों ने कहा कि शहडोल थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने आज बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह कथित चैट मामला हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान का बताने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी और शहडोल की महिला कलेक्टर के बीच एक दल विशेष को लाभ पहुंचाने का जिक्र है। यह मामला आज सोशल मीडिया में आने के बाद गर्मा गया है। इस मामले की अनुगूंज राजधानी भोपाल तक पहुंचने पर राज्य सरकार स्तर पर भी इसकी छानबीन करायी जा रही है। विधानसभा चुनाव के समय राज्य में भाजपा की सरकार थी और चुनाव में विजय के बाद कांग्रेस सत्ता में आ गयी है।