धोखाधड़ी के शिकार व्यक्तियों की शिकायतें दर्ज, एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

धोखाधड़ी के शिकार व्यक्तियों की शिकायतें दर्ज, एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

मंडला
पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा धोखाधड़ी के पीड़ित व्यक्तियों की सहायता के लिये एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन पर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक जिले के सभी थाना और चौकी परिसरों में आयोजित किये गये इस विशेष शिविर में जिलेभर से धोखाधड़ी के पीड़ित व्यक्तियों द्वारा आकर अपनी शिकायतों को दर्ज करवाया गया। इस विशेष शिविर में संबंधित थाना और चौकी प्रभारियों के साथ साथ संबंधित कार्यपालक दण्डाधिकारी राजस्व अधिकारी विशेष रुप से उपस्थित रहे। साथ ही अनुभाग मुख्यालयों पर संबंधित एसडीएम तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों द्वारा भी थानें पर आने वाले पीड़ितों की शिकायतों को सुना गया।

शिविर का किया व्यापक प्रचार-प्रसार
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा 23 जुलाई से ही अपने अपने क्षेत्र में पीए सिस्टम, ग्राम कोटवारों, सरपंचो तथा ग्राम एवं नगर रक्षा समिती के सदस्यों के माध्यम से इस शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया ताकि अधिक से अधिक लोगों को शिविर के संबंध में जानकारी प्राप्त हो और लोग अपनी शिकायतें लेकर पुलिस के समक्ष उपस्थित हो सकें। शिविर में पुलिस अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से पीड़ितों की शिकायतों को सुनने के पश्चात उनके शीघ्र वैधानिक निराकरण के लिये अग्रिम कार्यवाहियां की जा रही है।

शिविर में आई 54 शिकायतें
शिविर के दौरान सम्पूर्ण जिलें में आमजनता को चिटफण्ड कंपनियों के माध्यम से कम समय में अधिक रिटर्न का लालच देकर धोखाधड़ी करने के संबंध में 35, को-आॅपरेटिव सोसायटी द्वारा की गई धोखाधड़ी के संबंध में 5, नौकरी लगवाने के नाम पर पैसा ऐंठकर धोखाधड़ी के संबंध में 3, स्व-सहायता समूहों के नाम पर धोखाधड़ी के संबंध में 1 तथा अन्य प्रकार के प्रलोभनों के माध्यम से धोखाधड़ी के संबंध में 10 शिकायतों सहित धोखाधड़ी की कुल 54 शिकायतें पुलिस को प्राप्त हुई है।

एसपी द्वारा शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा सभी थाना प्रभारियों को शिविर में प्राप्त सभी शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त वैधानिक करने तथा पीड़ित व्यक्तियों को जल्द से जल्द न्याय दिलवाने के लिये निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं व्यक्तिगत रुप से जिलेभर में प्राप्त हुई शिकायतों एवं उसके संबंध में थानों पर की जा रही अग्रिम कार्यवाही की समीक्षा की जा रही है जिससे पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलवाकर आरोपियों को न्यायालय से दण्ड दिलवाया जा सकें।