नक्सली मुठभेड़ में 5 जवान शहीद, तीन नक्सली भी मारे

नक्सली मुठभेड़ में 5 जवान शहीद, तीन नक्सली भी मारे

बीजापुर
दस दिन में नक्सलियों ने दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन सीआरपीएफ व डीआरजी के जवानों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। झीरम हमले के मास्टरमाइंड हिड़मा के गांव तर्रेम क्षेत्र के सिलगेर के जंगल में नक्सलियों के होने की सूचना पर टीम रवाना हुई थी जहां पर नक्सलियों और सीआरपीएफ व डीआरजी के बीच जमकर मुठभेड़ हुई जो अभी तक जारी है। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 4 व डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया, वहीं तीन नक्सली भी मारे गए। घटना की पुष्टि एसपी कमल लोचन कश्यप ने की हैं।

मुखबिर से मिली के आधार पर सीआरपीएफ, डीआरजी, जिला पुलिस बल और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली हुई थी कि झीरम हमले के मास्टरमाइंड हिड़मा के गांव तर्रेम क्षेत्र के सिलगेर के जंगल घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक ही जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने तत्काल मोर्चा सम्हाला और जवाबी हमला किया। काफी देर तक चले इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 4 व डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया। वहीं जवानों ने तीन नक्सलियों को भी मार गिराया है। जवानों को रेस्क्यू कराने के लिए चॉपर को रवाना कर दिया गया है।