नगरीय और पंचायत चुनावों के मद्दे नज़र कांग्रेस सरकार का रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम प्रारंभ 

नगरीय और पंचायत चुनावों के मद्दे नज़र कांग्रेस सरकार का रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम प्रारंभ 

भोपाल
प्रदेश के 90 हजार युवाओं को रोजगार से जोड़ने का प्लान कमलनाथ सरकार ने तैयार किया है। यह प्लान आगामी  नगरीय और पंचायत चुनावों को देखते हुये बनाया गया है। रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर आदिवासी बाहुल्य जिलों में मिलेंगे।

कांग्रेस सरकार ने बचन दिया है कि प्रदेश के हर युवा को रोजगार से जोड़ा जायेगा। इसके लिये युवा स्वाभिमान योजना लॉच की जा चुकी है। योजना के क्रियान्वयन का जिम्मा नगरीय विकास एवं आवास विभाग के पास है। इसके अलावा ग्रामीण युवाओं के लिये राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने कौशल उन्नयन पर कार्ययोजना तैयार की है। इसके अन्तर्गत जिलों में रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम प्रारंभ होंगे।

प्लान के अनुसार ग्रामीण युवाओं का डाटावेस तैयार होगा। इसमें जिला, ब्लॉक और ग्रामवार बेरोजगार युवाओं की संख्या होगी। इन्हें तीन श्रेणियों रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण, रोजगार मेलों और स्वयं के व्यवसाय में बांटा जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रशिक्षणर्थियों का चयन सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण सूचकांक 2011 के अनुसार करेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के प्लेसमेंट की समीक्षा होगी और इसमें 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार से जोड़ने के प्रयास रहेंगे। 

रोजगार मेले तीन माह में एक बार हर विकासखंड में होंगे। यह भी प्लान है कि लघु और सूक्ष्म उद्यमों को स्थापित करने की दिशा में ग्रामीण युवाओं को उनकी योग्यता तथा पात्रता अनुसार मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण, युवा स्वरोजगार और मुद्रा जैसी योजनाओं से जोड़ा जायेगा। मिशन अंत्योदय अन्तर्गत गरीबी उन्मूलन के लिये चिन्हित ग्राम पंचायतों और सांसद आदर्श ग्रामों के सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार य स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे।