नायरा का बर्थडे सेलिब्रेट करता है कार्तिक

ये रिश्ता क्या कहलाता है के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि गोवा में बीच पर योग सिख रही नायरा को तीन युवक परेशान करते हैं और उससे पैसे मांगते हैं। नायरा उन्हें पैसा देने से मना कर देती है, तब गुंडे कैरव का नाम लेकर नायरा को धमकाते हैं। इसके बाद नायरा गुंडों को जमकर पिटाई करती है। दूसरी ओर कार्तिक वेदिका को परेशान कर रहे गुंडों की पिटाई करके उसे बचाता है।
कार्तिक वेदिका से कहता है कि अगर कोई उस पर हमला करता है तो उसे खुद का बचाव करना सीखना चाहिए। वेदिका कहती है कि सभी लड़कियां नायरा की तरह नहीं हो सकतीं। घर लौटने के बाद, दादी कार्तिक को वेधिका से शादी करने के लिए कहती है। अगले एपिसोड के प्रोमो में आप देखेंगे कि कार्तिक नायरा का बर्थडे मोमबत्तियां जलाकर और छत को लाइट और फूलों से सजाकर मनाता है।
कार्तिक नायरा के लिए कहता है कि उसके जैसा कोई नहीं है और किसी को कभी भी अपनी लाइफ में उसकी जगह नहीं लेने देगा। कार्तिक नायरा के साथ बिताए समय को याद करते हुए अपनी बाकी लाइफ बिताने का फैसला करता है।