निगरानी दल ने जब्त किए सात लाख रुपए
सीहोर
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में उड़नदस्ता व स्थैतिक निगरानी दल ने आज एक वाहन से सात हजार रूपये से अधिक की नकदी जप्त की है। टीम ने फन्दा टोल नाके के पास एक गुजरात में पंजीकृत चार पहिया वाहन से 7 लाख 19 हजार 900 रुपए की नगदी जब्त की है। व्यय शाखा के नोडल अधिकारी अमन पस्तोर ने बताया कि यह कार्यवाही इछावर के स्थैतिक निगरानी दल एवं उडनदस्ते द्वारा की गई है।