निवाड़ी बनेगा एमपी का 52वां जिला, बुंदेलखंड में एक और जिले का इजाफा

टीकमगढ़
उत्तर प्रदेश से सटे टीकमगढ़ जिले की निवाड़ी तहसील को प्रदेश का 52वां जिला बनाया जा रहा है. इसके साथ ही बुंदेलखंड में एक और जिले का इजाफा हो जाएगा. दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निवाड़ी को जिला बनाने का वादा किया था. इसके बाद से कागजों में तैयारी चलती आ रही है. अब सरकार ने निवाड़ी को नया ज़िला बनाने को लेकर दावे आपत्तियां बुलाई हैं. सारी कार्यवाही के बाद ही नए जिले की घोषणा की जाएगी.
निवाड़ी को 52वां जिला बनाने से पहले दावे-आपत्ति बुलाने के लिए सरकार ने एक अधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. बताया जा रहा है कि निवाड़ी, पृथ्वीपुर और ओरछा ब्लॉक के साथ ही मोहनगढ़ तहसील को मिलाकर निवाड़ी को नया जिला बनाया जाएगा.