निवेश की नई संभावनाओं के साथ वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से वापस लौटे सीएम कमलनाथ

निवेश की नई संभावनाओं के साथ वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से वापस लौटे सीएम कमलनाथ

भोपाल

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शिरकत करने के बाद सीएम कमलनाथ शुक्रवार को स्वदेश वापस लौट रहे हैं. सीएम कमलनाथ आज दाओस का दौरा पूरा करके दिल्ली पहुंच गए हैं. अब वह दिल्ली से सीधे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे. इसके बाद छिंदवाड़ा में सीएम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा वंदन करेंगे.

सीएम कमलनाथ 19 जनवरी को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शिरकत करने के लिए स्विटजरलैंड के दावोस रवाना हुए थे. दावोस में सीएम ने मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के सिलसिले में तमाम दिग्गज हस्तियों से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री ने दावोस में सीआईआई और मध्यप्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इन्वेस्ट मध्यप्रदेश कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि निवेश को निमंत्रित करने के लिए प्रदेश में सकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश की जाएगी. सीएम ने कान्फ्रेंस में उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित भी किया है.

एमपी में जगी निवेश की संभावना -

लूलू ग्रुप, दुबई के एम ए यूसुफ अली ने एमपी में कन्वेंशन सेंटर की स्थापना का भरोसा दिलाया है.

वेलस्पन ग्रुप के बी.के. गोयनका ने जलापूर्ति और आधारभूत संरचना में निवेश का भरोसा दिया है.

ट्राईडेंट ग्रुप के राजिंदर गुप्ता ने टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश का आश्वासन दिया है.

स्विट्जरलैंड की कंपनी एमकेएस के सीईओ मरवान शकरची ने एमपी में गोल्ड रिसायकल यूनिट लगाने का भरोसा दिया है.