न्यू जीलैंड ने भारत को दिया 220 रन का टारगेट

न्यू जीलैंड ने भारत को दिया 220 रन का टारगेट

वेलिंग्टन
भारत और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 वेलिंग्टन में खेला जा रहा है। मेजबान कीवी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए हैं। टिम सेफर्ट ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। 

शिखर धवन ने लगाया स्केवअर लेग पर छक्का। गेंद ल्यूकी फर्ग्युसन के हाथों के बीच से निकली। अगली ही गेंद पर एक और छक्का।