न्यूयार्क के स्कूलों में दी जाएगी सिख धर्म के बारे जानकारी
न्यूयार्क
अमरीका में 70 प्रतिशत से ज्यादा नागरिकों को सिख धर्म की जानकारी नहीं होने के बीच न्यूयार्क प्रांत के स्कूलों में इस धर्म तथा इसकी परंपराओं के बारे में पढ़ाया जाएगा। फाक्स 5 एनवाई की खबर के अनुसार, गैर सरकारी संगठन ‘‘यूनाइटेड सिख्स’’ ने न्यूयार्क के शिक्षा विभाग के साथ गठजोड़ किया है। इसका मकसद अमेरिकी विद्यार्थियों को सिख धर्म के बारे में जानकारी देना है।
रिपोर्ट के अनुसार ‘‘ यूनाइटेड सिख्स ’’ के वरिष्ठ नीति सलाहकार प्रीतपाल सिंह ने कहा कि उनके समूह ने जिन अमेरिकियों का सर्वेक्षण किया उनमें से 70 प्रतिशत लोगों को सिख धर्म के बारे में जानकारी नहीं है। अमेरिकी छात्रों को अपने सिख सहपाठियों के बारे में पता नहीं है , ।
सिंह के हवाले से कहा गया है , उन्हें यह नहीं पता है कि हम कौन हैं , हमारा मूल क्या है , हम कहां से आते हैं या हम किस देश से आते हैं। उन्होंने कहा कि यह तथ्य कि हम भारत से आते हैं , वे नहीं समझ पाते। औपचारिक रूप से पाठ्यक्रम शुक्रवार को घोषित किया गया लेकिन वास्तव में इसकी शुरूआत सितंबर 2016 में कुछ शहर की कक्षाओं से हुई थी। एक अनुमान के अनुसार, करीब पांच लाख सिख अमेरिका में रहते हैं।