पंचायत के आदेश पर महिला के बाल काटे, निर्वस्‍त्र घुमाया

पंचायत के आदेश पर महिला के बाल काटे, निर्वस्‍त्र घुमाया

कोडरमा
झारखंड के कोडरमा जिले के डेंगोडीह गांव में पंचायत के तुगलकी फरमान के बाद एक महिला के बाल काटकर उसे निर्वस्‍त्र घुमाया गया। पंचायत को महिला पर संदेह था कि उसके अपने भतीजे के साथ अवैध संबंध हैं। पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों की पहचानकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हैरानी की बात है कि पंचायत के इस फैसले से एक दिन पहले ही महिला ने पंचायत में शिकायत की थी कि उसका 22 साल का भतीजा पति की अनुपस्थिति में उससे जबरन संबंध बनाता है। पंचायत के इस फैसले से पीड़‍ित महिला सदमे में है।

इस सिलसिले में कोडरमा के एसपी एम तमिल वंजन ने बताया, 'इस मामले में 11 लोगों की पहचान कर ली गई है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। केस की जांच की जा रही है।'