पंचायत चुनाव रिजल्ट वाले दिन लॉकडाउन, प्रत्याशियों के समर्थक परेशान

पंचायत चुनाव रिजल्ट वाले दिन लॉकडाउन, प्रत्याशियों के समर्थक परेशान

 मेरठ 
यूपी पंचायत चुनाव में अब सिर्फ अंतिम चरण का मतदान बचा है। इसके लिए कल यानी 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके बाद दो मई को मतगणना होगी।। जिला प्रशासन ने अभी से मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है। कर्मचारियाें को ट्रेनिंग दी जाने लगी है। वहीं दूसरी ओर प्रत्याशियों के समर्थक इस बात से खासे परेशान है कि दो मई (रविवार) को तो यूपी में लॉकडाउन रहता है।। ऐसे में जहां मतगणना होगी वहां या उसके आसपास कोई बैठ सकते हैं या नहीं। अभी इस बारे में प्रशासन की ओर सेे कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। 
 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एके श्रीवास्तव ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतगणना स्थल पूर्व में ही निर्धारित कर दिए गए हैं। इन मतगणना केंद्रों पर दो मई को मतों की गिनती होगी। कासगंज की मतगणना श्रीगणेश इंटर कालेज में, सोरों ब्लाक की मतगणना संत तुलसीदास म्यूनिसिपल इण्टर कालेज में, विकास खण्ड अमांपुर की मतगणना राजवीर सिंह मैमोरियल महाविद्यालय अमांपुर में, सहावर की मतगणना एमएमआईटी राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज याकूतगंज सहावर में, पटियाली की मतगणना चौधरी श्रीराम यादव पीजी कालेज नरदौली बाईपास रोड पटियाली में, गंजडुण्डवारा की मतगणना पीजी कालेज गंजडुण्डवारा में और सिढ़पुरा की मतगणना महताब राय उमा. विद्यालय, सिकहरा में होगी