पटना एम्स में 80 हजार रुपए में हाे जाएगी बाइपास सर्जरी
पटना
पटना एम्स में अगस्त से हार्ट की तमाम बीमारियों का इलाज एक छत के नीचे हाेगा। कार्डियक कैथ लैब का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। अगस्त के अंत तक इसकी सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी। सबसे महत्वपूर्ण है कि अगस्त से कार्डियक इमरजेंसी की सुविधा 24 घंटे मिलने लगेगी।
बाइपास सर्जरी और एंजियोप्लास्टी की सुविधा भी मिलेगी। इतना ही नहीं, हार्ट की बीमारियों का इलाज काफी खर्च में हाेगा। बाइपास सर्जरी करीब 75-80 हजार, जबकि एंजियोप्लास्टी 70 हजार रुपए में हाेगी। प्राइवेट अस्पतालों में बाइपास सर्जरी पर डेढ़ लाख से दो लाख रुपए खर्च हाेते हैं।
पटना एम्स के वरीय कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि बाइपास सर्जरी और एंजियोप्लास्टी के अलावा ओपन हार्ट सर्जरी, बलून वल्बोटोमी, सीआरटी, ईपी स्टडी आदि की सुविधा भी मिलेगी। खर्च कम होगा और क्वालिटी इलाज की सुविधा मिलेगी।
अभी राज्य के सरकारी अस्पतालों में आईजीआईएमएस और इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में हार्ट की बीमारी के इलाज की व्यवस्था है। वहां मरीजों की काफी भीड़ रहती है। पटना एम्स में व्यवस्था हो जाने पर उन दोनों अस्पतालों का लोड भी कम हो जाएगा। उन्हाेंने कहा िक अभी एंजियोग्राफी की सुविधा 3200 रुपए में मरीजों को मिल रही है।