परीक्षाएं शुरु होने के बाद भी नहीं बने उड़नदस्ते, चार नवंबर से शुरु हो चुकी हैं स्पेशल एटीकेटी

परीक्षाएं शुरु होने के बाद भी नहीं बने उड़नदस्ते, चार नवंबर से शुरु हो चुकी हैं स्पेशल एटीकेटी

भोपाल 
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की प्रथम सेमेस्टर की स्पेशल एटीकेटी परीक्षाएं शुरु हो चुकी हैं। परीक्षाओं को नकल से मुक्त कराने उच्च शिक्षा विभाग की अतिरिक्त संचालक महेंद्र रघुवंशी ने अभी तक उड़नदस्ते तैयार नहीं किए हैं। इसके चलते परीक्षाओं में खूब नकल हो रही हैं। वहीं 14 से पांचवे और 18 से तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरु हो रही हैं। 

शासन ने सभी अतिरिक्त संचालकों को परीक्षाओं की निगरानी करने उड़नदस्ते तैयार करने का अधिकार दिया है। भोपाल होशंगाबाद संभाग की अतिरिक्त संचालक महेंद्र रघुवंशी ने अभी तक उड़नदस्ते तैयार नहीं किए हैं। इससे चार नवंबर से शुरु हुई स्पेशल एटीकेटी में जमकर नकल हो रही है। वहीं 14 दिसंबर से पांचवे और 18 दिसंबर से तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो रही हैं। पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा में करीब 60 हजार और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में करीब दस हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके बाद बरकतउल्ला विश्वविद्यालय डीएसडब्ल्यू भूपेंद्र सिंह ने अतिरिक्त संचालक रघुवंशी को उड़नदस्ता तैयार कराने पत्र तक नहीं भेजा है। डीएसब्ल्यू सिंह की लारवाही परीक्षाओं में देखने को मिल रही है। इससे परीक्षाओं पर बीयू और शासन का अंकुश नहीं रहा है। 

पूर्व में परीक्षाओं के शुरु होने के 15 दिन पहले बीयू प्रोफेसरों को उड़नदस्तों में शामिल कर उन्हें सूचित कर देता था। शासन ने विवि से उड़नदस्तों का अधिकार छीन अतिरिक्त संचालकों को सौंप दिया है। पिछली बार भी परीक्षाएं शुरु होने के 15 दिन बाद उड़नदस्ते तैयार किए गए थे। बीयू ने आठ जिलों में परीक्षाओं के लिए करीब 90 परीक्षा केंद्र तैयार किए हैं।