पुलिसकर्मियों को आउट आॅफ टर्म प्रमोशन की सौगात, 29 पुलिस निरीक्षक और 59 उपनिरीक्षकों के तबादले

पुलिसकर्मियों को आउट आॅफ टर्म प्रमोशन की सौगात, 29 पुलिस निरीक्षक और 59 उपनिरीक्षकों के तबादले

भोपाल
करीब 7 साल पहले बंद हो चुकी पुलिस में आउट आॅफ टर्म प्रमोशन फिर से शुरू हो गया है। बालाघाट में 9 जुलाई को 6-6 लाख के दो इनामी नक्सलियों को मार गिराने वाले 17 पुलिसकर्मियों को बुधवार को आउट आॅफ टर्म प्रमोशन दिया गया है। वहीं प्रदेश में 29 पुलिस निरीक्षक और 59 उपनिरीक्षकों के तबादले भी किए गए हैं।

बुधवार को इस संबंध में डीजीपी वीके सिंह ने सभी 17 पुलिसकर्मियों को पदोन्नत करने के आदेश जारी किए हैं। उपनिरीक्षक अमित सिंह सैयाम को निरीक्षक बनाया गया है। जबकि प्रधान आरक्षक अजीत सिंह, विपिनचंद्र खल्खो, रामपदम शर्मा को सहायक उपनिरीक्षक बनाया गया है। साथ ही 13 आरक्षकों को पदोन्नत कर प्रधान आरक्षक बनाया गया है।

पुलिस मुख्यालय ने पुलिस निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के भी तबादला आदेश जारी किए हैं। इसमें 29 पुलिस निरीक्षकों की पदस्थापना  में फेरबदल किया गया है। वहीं 59 उपनिरीक्षकों की भी नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं।