पैरालंपिक चैम्पियन दीपा मलिक की बायोपिक में काम करेंगी सोनाक्षी सिन्हा

मुंबई
पिछले 9 साल के करियर में सोनाक्षी सिन्हा के खाते में हिट्स से ज्यादा फ्लॉप फिल्मों की भरमार है. हालांकि सोनाक्षी सिन्हा ने कई बड़े बॉलीवुड सितारों के साथ काम किया है, लेकिन उन्हें अभी भी उस एक फिल्म का इंतजार है जो उनके करियर के सितारे को बुलंदियों पर पहुंचा दे और बतौर एक्ट्रेस उनके काम की तारीफ हो. तो सोनाक्षी के फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है कि संभवतः एक्ट्रेस को वो फिल्म मिल गई है जो सोनाक्षी सिन्हा की किस्मत बदल सकती है.
रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी जल्द ही पैरालंपिक चैम्पियन दीपा मलिक का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं. सोनाक्षी सिन्हा पिछली बार फिल्म कलंक में नजर आई थीं और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. साल 2016 में एक अवॉर्ड शो के दौरान कलंक एक्ट्रेस ने दीपा मलिक से मुलाकात की थी. उन्होंने अपने ट्विटर पर दीपा मलिक के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी और इसे फैन मोमेंट बताया था.
सोनाक्षी ने लिखा था- "मैम ये मेरे लिए एक फैन मोमेंट था! शुक्रिया वो होने के लिए जो आप हैं इस जबरदस्त सकारात्मकता के लिए."
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ट्वीट में दीपा को एक इंस्पिरेशन बताया. शुरू में ऐसी खबरें आई थीं कि प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी और एक्टर फरहान अख्तर इस बायोपिक पर काम करने का मन बना रहे हैं. एक अखबार से बातचीत में दीपा ने ये बात कही भी थी.