प्रो कबड्डी का पहला मुकाबला तेलुगू और मुंबा के बीच

हैदराबाद
प्रो कबड्डी लीग के 20 जुलाई से शुरु होने वाले सातवें सत्र के कार्यक्रम की शुक्रवार को घोषणा कर दी गई और हैदराबाद के गाचीबावली स्टेडियम में उद्घाटन मुकाबला तेलुगू टाइटन्स और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा। पहले दिन के दूसरे मैच में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स और तीन बार के चैंपियन पटना पायरट््स का मुकाबला होगा। इस लीग के आयोजक मशाल स्पोटर्््स ने कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि इस सत्र में मैच आधे घंटे पहले शाम साढ़े सात बजे से शुरु होंगे। टीमें डबल राउंड रॉबिन फार्मेट में खेलेंगी और शीर्ष छह टीमें प्ले आॅफ में पहुंचेंगी। हर शहर का चरण शनिवार से होगा और टीमों के लिए मंगलवार को विश्राम का दिन रखा जाएगा। हर घरेलू टीम को अपने घरेलू चरण से पहले और उसके बाद चार दिन का विश्राम मिलेगा ताकि वह अपनी तैयारियां सही ढंग से कर सकें। सातवां सत्र 20 जुलाई से शुरु होगा और 19 अक्टूबर तक चलेगा।