फरार दीप सिद्धू पर पुलिस ने रखा 1 लाख का इनाम

फरार दीप सिद्धू पर पुलिस ने रखा 1 लाख का इनाम

नई दिल्ली
दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले के प्राचीर में झंडा फहराने का आरोपी दीप सिद्धू अब तक फरार है। इस बीच दिल्‍ली पुलिस ने दीप सिद्धू पर 1 लाख का इनाम रख दिया है। बता दें कि प्रदर्शनकारी किसानों की गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान जमकर हिंसा हुई थी। प्रदर्शनकारियों ने लाल किले की प्राचीर पर जाकर निशान साहिब का झंडा भी फहरा दिया था।

दरअसल 26 जनवरी 2021 को देश की राजधानी में हुई हिंसक घटना और लाल क़िले पर सिखों के पवित्र झंडे निशान साहब फहराने के पीछे पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का नाम सामने आया। 26 जनवरी की हिंसा के ठीक अगले दिन दीप सिद्धू पर भड़काऊ भाषण देने और उपद्रव फैलाने के लिए पुलिस ने FIR दर्ज की थी।
गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी में जो कुछ हुआ था उस मामले में दीप सिद्धू समेत 8 लोगों के खिलाफ इनाम का ऐलान हो गया है.