फेसबुक के एक कर्मचारी ने दिया बयान और डूब गए मार्क जुकरबर्ग के 1.15 लाख करोड़ रुपए
साल की शुरुआत के से ही प्राइवेसी और पॉलिसी को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे मार्क जुकरबर्ग को अबतक का सबसे बड़ा नुकसान हुआ है। सिर्फ 2 घंटे में मार्क जुकरबर्ग के 168 करोड़ डॉलर डूब गए हैं, वह भी कंपनी के एक कर्मचारी के गलत बयान की वजह से। यह फेसबुक को होने वाला अबतक का सबसे बड़ा नुकसान है।
बुधवार को फेसबुक के एक कर्मचारी ने अपने बयान में कहा कि दूसरी तिमाही में फेसबुक के सेल और यूजर ग्रोथ में कमी आई है और साथ ही इस साल कंपने के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं है। दरअसल फेसबुक के वित्त अधिकारी डेविड वेनर ने कहा था कि तीसरी और चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा कम हो सकता है।
फेसबुक के द्वारा जारी यह बयान जैसे ही बाजार में पहुंचा, वैसे ही फेसबुक के शेयर्स में 24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और इसी के साथ महज दो घंटे में फेसबुक के 168 करोड़ डॉलर स्वाहा हो गए। शेयर के गिरते ही अरबपतियों की सूची में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 6ठे स्थान पर पहुंच गए।
वहीं कहा जा रहा है कि साल के अंत तक फेसबुक को अतिरिक्त 137 करोड़ डॉलर का नुकसान हो सकता है। बता दें कि इससे पहले फेसबुक को साल 2015 में बड़ा नुकसान हुआ था। गौरतलब है कि मार्क जुकरबर्ग को इस साल की शुरुआत में 13.7 अरब डॉलर का फायदा हुआ था जो अब पूरी तरह से खत्म हो गया। मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति अब 70 अरब डॉलर से भी कम रह गई है।