बंगलादेश को भारत के खिलाफ महमदुल्लाह के फिट होने की उम्मीद

बर्मिंघम
अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीदें कायम रखने वाली बंगलादेश को भारत के खिलाफ करो या मरो के अपने अगले विश्वकप मुकाबले से पहले उसके मध्यक्रम के अहम बल्लेबाज़ महमदुल्लाह के फिट होने की होने की उम्मीद है। बंगलादेश का भारत के खिलाफ दो जुलाई को मुकाबला होना है। बंगलादेश को सेमीफाइनल की होड़ में बने रहने के लिए भारत के खिलाफ जीतना बेहद जरुरी है। महमदुल्लाह अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि टीम के फिजियोथैरेपिस्ट थिहान चंद्रमोहन ने उनका इलाज किया जिसके बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी जारी रखी। लेकिन विपक्षी टीम की पारी में वह फिर मैदान पर नहीं उतर सके। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका स्कैन कराया गया है। चंद्रमोहन ने कहा कि महमदुल्लाह को पिंडली की चोट लगी है। हम कुछ दिनों तक उनकी फिटनेस पर अपनी नजर बनाएं रखेंगे।
बंगलादेश टीम के मैनेजर खालिद महमूद सुजान को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले महमदुल्लाह फिट हो जाएंगे और टीम में शामिल होंगे। महमूद ने कहा कि यह बहुत बड़ी चोट नहीं है, यह जल्द ही ठीक हो सकती है। हमारा अगला मुकाबला मंगलवार को है जिसमें अभी सात दिन बाकी है। उनके खेलने और ना खेलने को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हम कुछ दिनों तक हालात पर नजर रखेंगे। महमदुल्लाह टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। मुझे उम्मीद है कि वह मैच से पहले फिट हो जाएंगे। बंगलादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा को भी भारत के खिलाफ महमदुल्लाह के खेलने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि महमदुल्लाह बंगलादेश के स्टार खिलाड़ी हैं और मौजूदा टूर्नामेंट में उनका टीम से बाहर होना बंगलादेश के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।