बच्चों की मौत से नाराज ग्रामीणों ने NH 22 किया जाम, 19 लोगों के खिलाफ FIR

बच्चों की मौत से नाराज ग्रामीणों ने NH 22 किया जाम, 19 लोगों के खिलाफ FIR

वैशाली
बिहार के वैशाली जिले में बच्चों की हो रही मौतों से लोगों में प्रशासन के खिलाफ भारी नाराजगी है. ग्रामीणों ने बीमारी और पानी की किल्लत को लेकर लेकर NH 22 को जाम को जाम कर दिया. वहीं बहुत से लोगों ने अपने बच्चों को लेकर गांव खाली कर दिया है. हाईवे जाम करने को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 लोगों के खिलाफ नामदर्ज और 20 अज्ञात लोगों पर एफआईआर किया है.

हालांकि प्रशासन की कार्रवाई पर प्रश्न उठ रहे हैं. दरअसल आफआईआर में ऐसे लोगों का नाम है, जिनके बच्चे मरे हैं. या फिर ऐसे बुजुर्गों का नाम इसमे शामिल है, जो विकलांग होने के साथ बोल पाने में भी सामर्थ नहीं हैं.  वहीं राज्य में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) को लेकर भी लोगों में डर साफ दिखाई देता है. गौरतलब है कि एईएस से अब तक 163 बच्चों की मौत हो चुकी है. लगातार हो रही बच्चों की मौत को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है.

हाल ही में एक विधायक को जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ा. लोगों का गुस्सा इस हद तक बढ़ गया कि विधायक को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी. दरअसल मामला जिले के लालगंज इलाके का है, जहां के विधायक राजकुमार साह को उग्र ग्रामीणों ने पहले को खूब खरी-खोटी सुनाई फिर बंधक बना लिया. लोगों के बीच फंसे विधायक बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों के चंगुल से बाहर निकल सके.