बजट घोषणाओं के बीच बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्‍स 36,600 के पार

बजट घोषणाओं के बीच बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्‍स 36,600 के पार

नई दिल्‍ली


लोकसभा में कार्यवाहक वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल देश का अंतरिम बजट पेश कर रहे हैं. पीयूष गोयल के शुरुआती भाषण के दौरान शेयर बाजार की चाल में सुस्‍ती देखने को मिल रही थी. बजट भाषण के 1 घंटे बाद करीब 12.10 बजे सेंसेक्‍स 120 अंकों की बढ़त के साथ 36, 380 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा. वहीं निफ्टी 35 अंकों की बढ़त के साथ 10,865 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था. हालांकि इसके कुछ देर बाद ही बाजार ने रफ्तार पकड़ ली और सेंसेक्‍स की बढ़त 400 अंक तक की हो गई.वहीं निफ्टी की बढ़त भी 50 अंकों से ज्‍यादा रही. सेंसेक्‍स फिलहाल 36, 600 के स्‍तर को पार कर गया है.

इससे पहले बजट से पहले शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 150 अंकों की बढ़त के साथ 36,420 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था. इस हिसाब से बजट को लेकर बाजार में कोई उत्‍साह देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं, निफ्टी  10,890 के स्‍तर पर आ गया था. बता दें कि गुरुवार को भी सेंसेक्‍स में करीब 665 अंकों की बढ़त देखी गई.

सेंसेक्‍स की चाल 12.35 बजे

शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में तेजी आई है उनमें हीरोमोटो कॉर्प, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, एचसीएल, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, मारुति, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्‍फोसिस, एचयूएल हैं.वहीं एक्‍सिस बैंक, टीसीएस और एसबीआईएन के शेयर में गिरावट देखी गई. बीते 10 साल में अगर बजट डे के दिन सेंसेक्‍स की चाल की बात करें तो 6 बार शेयर बाजार में हल्की या ज्यादा गिरावट रही है. साल 2009 में सेंसेक्स में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई थी. वहीं 2012, 2013, 2014, 2016 और 2018 में भी बाजार में गिरावट दर्ज हुई थी.